नई दिल्ली। नरम वैश्विक संकेतों के बीच सटोरियों के सौदे घटाने से मंगलवार को तांबा वायदा भाव 0.22 प्रतिशत गिरकर 454.05 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। एमसीएक्स पर जुलाई डिलीवरी सौदों के लिए 4,509 लॉट के कारोबार में तांबा वायदा भाव एक रुपये अथवा 0.22 प्रतिशत गिरकर 454.05 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। विशेषज्ञों के मुताबिक, नरम वैश्विक संकेतों के कारण तांबा का वायदा भाव कमजोर हुआ है।
This post has already been read 6835 times!