ज्योति लैब्स का शुद्ध मुनाफा पहली तिमाही में 11.61 प्रतिशत बढ़कर 37.38 करोड़ रुपये हुआ

नई दिल्ली। एफएमसीजी कंपनी ज्योति लैब्स का एकीकृत शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 11.61 प्रतिशत बढ़कर 37.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को बताया कि उसे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 33.49 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 2.19 प्रतिशत बढ़कर 427.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एम.पी. रामचंद्रन ने कहा, ‘‘हमने कई प्रतिकूल परिस्थितियों के बाद भी इस वित्त वर्ष की सकारात्मक शुरुआत की है। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उपभोग में नरमी देखी गयी। हालांकि हमें आने वाली तिमाहियों में उपभोग में तेजी आने का अनुमान है।’’

This post has already been read 5837 times!

Sharing this

Related posts