मुंबई। अभिनेत्री श्रुति मराठे और अभिनेता गौरव घाटनेकर अब निर्माता बन गए हैं। वे लापरवाही से गाड़ी चलाने वालों को सचेत करने के लिए एक लघु फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। ‘ब्लैक कॉफी प्रोडक्शंस’ के बैनर तले बनने जा रही अंग्रेजी फिल्म ‘अवेयरनेस ऑन नेग्लिजेंट ड्राइविंग’ में दिखाया जाएगा कि लापरवाही से गाड़ी चलाने के क्या-क्या दुष्परिणाम भुगतने होते हैं और सही तरीके से गाड़ी किस तरह चलानी चाहिए। इस फिल्म के निर्माण में ‘ट्रॉमा सोसाइटी ऑफ इंडिया’ की मदद ली जा रही है। मराठी फिल्म ‘सनाई चौघाडे’ और ‘तीचा बाप त्याचा बाप’ में अभिनय कर चुकीं श्रुति ने कहा, मुझे लगता है कि समाज को सुरक्षित बनाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण भारत में रोजाना सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है, जो बहुत दुखद है। मराठी फिल्म ‘काय रे रासकाला’ से चर्चा में आए गौरव को इस बात की खुशी है कि ‘ट्रॉमा सोसाइटी ऑफ इंडिया’ ने उन्हें फिल्म बनाने का मौका दिया। यह फिल्म अगले महीने स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी।
This post has already been read 7189 times!