बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और वरुण धवन इन दिनों फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म के लिए दोनों काफी मेहनत कर रहे हैं। फिल्म के सेट पर हाल ही में श्रद्धा कपूर के साथ एक हादसा हो गया। कुछ दिन पहले फिल्म की शूटिंग के दौर एक्ट्रर वरुण धवन घायल हो गए थे। वहीं अब श्रद्धा कपूर के पैर में भी चोट लग गई है। एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। एक्ट्रेस ने लिखा कि फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के सेट पर डांस करते हुए उनका पैर ट्विस्ट हो गया और उनके पैर में चोट लग गई। उन्होंने फिजियोथेरेपिस्ट की एक तस्वीर साझा की, जो उनकी पैर की देखभाल करती दिख रही हैं। उन्होंने लिखा सेट पर मौजूद प्यारी फिजियो मेरा पैर ठीक करते हुई। पहले मेरी गर्दन और कंधों में चोट लगी और अब पैर में। अब आप मुझे बचाने यहां आ गई। इसके लिए बहुत-बहुत थैंक्यू। फिल्म में वरुण और श्रद्धा के अलावा प्रभुदेवा, राघव जुयाल, पुनीत पाठक, धर्मेश येलांडे और नोरा फतेही नजर आएंगी। भारत के अलावा यूके, जर्मनी, नेपाल और अफ्रीका में भी फिल्म की शूटिंग हुई है। इस सीरीज की पहली दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी।
This post has already been read 6395 times!