मुंबई। फिल्मकार अश्विनी अय्यर तिवारी का कहना है कि फिल्में ही ऐसा जरिया हैं जिनके माध्यम से कहानीकार अपने किरदारों को पाठकों से तत्काल साझा कर सकते हैं। अपनी आगामी फिल्म ‘पंगा’ के कुछ पलों को तिवारी ने ट्वीट किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “फिल्में कला के सभी रूपों में सबसे ज्यादा महान है, जिनके माध्यम से कहानीकार अपने किरदारों को पाठकों से तत्काल साझा कर सकते हैं।” निर्देशक ने हाल ही में फिल्म ‘पंगा’ की शूटिंग पूरी की है। फिल्म में कंगना मुख्य अभिनेत्री के किरदार में हैं। यह फिल्म फॉक्स स्टार हिंदी द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। इसमें ऋचा चड्ढा, जस्सी गिल और नीना गुप्ता भी हैं। फिल्म 24 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।
This post has already been read 5727 times!