वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव को चुनौती देने वाली एक चुनाव याचिका पर शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी किया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जस्टिस एमके गुप्ता की बेंच 21 अगस्त को इस मामले पर अगली सुनवाई करेगी।
प्रधानमंत्री मोदी के चुनाव के खिलाफ बीएसएफ के बर्खास्त सिपाही तेज बहादुर यादव ने याचिका दायर की है। तेज बहादुर को समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन रिटर्निंग अधिकारी ने उनका नामांकन पत्र रद्द कर दिया था।
कहा गया था कि यादव इस बात का सर्टीफिकेट नहीं दे पाए कि उन्हें बेईमानी या भ्रष्टाचार की वजह से बीएसएफ से बर्खास्त नहीं किया गया था। यादव ने चुनाव याचिका में आरोप लगाया कि उनका नामांकन गलत तरीके से खारिज किया गया।
This post has already been read 6162 times!