शाहरुख खान ने लिया फिल्मों से ब्रेक का फैसला, अनुपम खेर ने सराहा

मुंबई। बॉलिवुड के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर की कुछ दिनों पहले फिल्म ‘वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ ईशा गुप्ता और कुमुद मिश्रा मुख्य किरदार में दिखाई दिए थे। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान अनुपम खेर ने बताया था कि इस समय उनके पास कोई फिल्म नहीं है। आमतौर पर अनुपम हमेशा एक फिल्म खत्म होने के बाद अपनी अगली फिल्म पर 3-4 महीने के भीतर ही काम करना शुरू कर देते हैं। इस समय अनुपम खेर ने फैसला लिया है कि वह अपने करियर के अगले फेज में जाने के लिए फिल्मों से ब्रेक लेंगे। एक हालिया इंटरव्यू में अनुपम खेर ने शाहरुख खान से होने वाली अपनी बातचीत के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि वह शाहरुख से बहुत ज्यादा तो बात नहीं करते हैं लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए उनसे बातचीत करते रहते हैं। हाल में शाहरुख खान ने भी फिल्मों से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया है। अनुपम खेर ने शाहरुख के इस फैसले की सरहाना करते हुए कहा है कि यह एक बहुत अच्छा फैसला है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी ऐसे फैसले आपको खुद को दोबारा समझने में मदद करते हैं। बता दें कि अप्रैल में शाहरुख ने यह घोषणा की थी कि वह अब कुछ समय अपने परिवार और बच्चों के साथ गुजारना चाहते हैं। शाहरुख को पिछली बार आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया था जिसमें उनके साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा मुख्य किरदारों में थीं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी।

This post has already been read 8149 times!

Sharing this

Related posts