नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अब खिलौना कारोबार में भी कदम रख दिए हैं। रिलायंस ब्रांड्स ने खिलौनों का खुदरा करोबार करने वाली कंपनी हैमलेज का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। इस कंपनी का अधिग्रहण 6.79 करोड़ पौंड (620 करोड़ रुपये) में रिलायंस ब्रांड्स ने किया है। दुनिया की सबसे पुरानी खिलौनों की कंपनी हैमलेज की शुरुआत 1760 में हुई थी।
उल्लेखनीय है कि रिलायंस ब्रांड्स मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक अनुषंगी कंपनी है। इसने मई में हांगकांग की सी बैनर इंटरनेशनल से हैमलेज ग्लोबल होल्डिंग्स में सौ फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। शेयर बाजार को गुरुवार को दी जानकारी में रिलायंस ब्रांड्स ने बताया कि उसने ब्रिटेन में एक विशेष कंपनी (एसपीवी) का गठन करके हैमलेज में सौ फीसदी हिस्सेदारी को खरीदा है।हैमलेज की 167 स्टोर दुनिया के 18 देशों में है। वहीं, हैमलेज की मास्टर फ्रेंचाइजी भारत में थी, जिसके करीब 29 शहरों में 88 स्टोर संचालित हैं।
This post has already been read 7499 times!