अहमदाबाद। एक महीने पहले कांग्रेस छोड़ने वाले अल्पेश ठाकोर आखिरकार भाजपा में शामिल होंगे। हालांकि भाजपा अल्पेश ठाकोर के मंत्री बनने की इच्छा को पूरा नहीं करेगी। ऐसे में उन्हें पार्टी में एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में ही काम करना होगा। अल्पेश ठाकोर ने भी बताया कि पार्टी जो काम उन्हें देगी वो उसे करने को तैयार हैं। वहीं ठाकोर के साथ एक और विधायक धवल सिंह जाला ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दिया था, अब वो भी भाजपा में शामिल होंगे।
बीते पांच जुलाई को हुए राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद अल्पेश ठाकोर और धवलसिंह ने विधानसभा से इस्तीफा दिया था। लंबे समय तक चर्चा रही कि अल्पेश ठाकोर भाजपा के साथ जुड़ेंगे लेकिन और भाजपा इन्हें पार्टी में लेने के लिए उतावली नहीं है। ऐसे में प्रदेश भाजपा को पार्टी हाईकमाल की हरी झंडी का इंतजार है। यह भी साफ हो गया है कि ठाकोर भाजपा में एक कार्यकर्ता के तौर पर ही जुड़ेंगे। पार्टी फिलहाल उन्होंने मंत्री पद देने के बारे में नहीं सोच रही।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव के समय अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस का दामन थामा था। तब कांग्रेस ने पार्टी में कई अहम पद भी दिए थे। फिर लोकसभा चुनाव के कुछ समय पहले ठाकोर सहित कई अन्य नेताओं में पार्टी को लेकर असंतोष देखने को मिला। राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की अयोग्यता के कारण वोट डालने के तुरंत बाद अल्पेश ठाकोर को कांग्रेस के विधानसभा से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
This post has already been read 5783 times!