दुमका । जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के हंसडीहा -दुमका मुख्य मार्ग पर बासुकीनाथ से पूजा कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भड़ी ऑटो की टक्कर सड़क किनारे खड़ी कंटेनर से हो गयी। घटना में ऑटो चालक सहित दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि 11 अन्य घायल हो गए। घायलों में पांच महिलाएं व दो बच्चे भी शामिल हैं। मृतक की पहचान साहिबगंज के शास्त्रीनगर निवासी रजनीश स्वर्णकार उर्फ चिंटू के रूप में हुई है। जबकि मृतक ऑटो चालक की पहचान नहीं हो पाई है।
बताया जताया है कि बासुकीनाथ से पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं से भड़ी ऑटो भागलपुर की ओर जा रही थी। इसी बीच हंसडीहा के बढ़ेत गांव के समीप महाकाल लाइन होटल के पास खड़ी कंटेनर से ऑटो की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए, जबकि घटनास्थल पर ही चालक सहित दो लोगों ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही हंसडीहा थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा, सहायक अवर निरीक्षक आरएन खेरवार घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए सरैयाहाट स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को देवघर रेफर कर दिया। घायलों में दो की हालत चिंताजनक है।
This post has already been read 6080 times!