रांची। राजधानी रांची के सुखदेव नगर और पंडरा ओपी क्षेत्र में सीआईडी और एटीएस की टीम ने मंगलवार को एकसाथ छापेमारी कर 25 मोबाइल, रजिस्टर, लिफाफा, कूपन, डाक टिकट सहित कई सामान जब्त किये हैं। मामले में 22 लोगों को हिरासत में लिया गया गया है।
सीआईडी एडीजी अनुराग गुप्ता को गुप्त सूचना मिली थी कि फ्रॉड लॉटरी के जरिए कार सहित अन्य मंहगे उत्पाद देने के नाम पर कई लोगों से लाखों की ठगी की जा रही है। ठगी करने वाले लोगों को प्रलोभन देकर दस हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक ठगी कर रहे हैं। सूचना के बाद सीआईडी और एटीएस के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।
This post has already been read 6618 times!