शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 100 से अधिक अंकों की उछाल

मुंबई। वैश्विक बाजारों में मिल-जुले रुख के बीच बैंकिंग शेयरों में बढ़त के दम पर मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में 100 अंकों से अधिक की तेजी देखी गयी। शुरुआत के पहले पौने घंटे के कारोबार के बाद बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक 104.83 अंक या 0.27 प्रतिशत चढ़कर 39,001.54 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी पर 29.25 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 11,617.60 अंक पर कारोबार हो रहा था। टाटा मोटर्स, वेदांता, एनटीपीसी, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और एक्सिस बैंक के शेयरों में 1.65 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गयी। दूसरी तरफ, टीसीएस, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, एमएंडएम, टेकएम, एचसीएल टेक और कोटक बैंक के शेयरों में 1.62 फीसदी की गिरावट देखी गयी। इससे पहले सोमवार को बाजार बंद होने के समय 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 160.48 अंक या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,896.71 जबकि निफ्टी 35.85 अंक यानी 0.31 फीसदी चढ़कर 11,588.35 अंक पर बंद हुए। शेयर बाजारों के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़े के मुताबिक सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 216.44 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 591.72 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। अन्य एशियाई बाजारों की बात करें तो शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स एवं निक्की में शुरुआती कारोबार में गिरावट जबकि हांग सेंग और कोस्पी में बढ़त देखने को मिली।

This post has already been read 6426 times!

Sharing this

Related posts