बिहार । उत्तर बिहार में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग की मांंग पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की कुल 19 टीमें बाढ़ प्रभावित विभिन्न जिलों में मुस्तैदी से राहत व बचाव ऑपेरशन में जुटी हुई हैंं।इस संबंध में सोमवार को में 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि उत्तर बिहार के विभिन्न बाढ़ प्रभावित जिलों में 9वीं बटालियन एनडीआरएफ, बिहटा (पटना) की 14 तथा 11वीं वाहिनी एनडीआरएफ वाराणसी की पांच टीमें तैनात की गई हैंं। सभी टीमें बाढ़ प्रभावित अररिया, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, कटिहार, सुपौल, बेतिया, मोतिहारी, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर जिलों में मुस्तैदी के साथ राहत व बचाव कार्यों में जुटी हुई हैंं। जबकि 02 टीमें पटना जिला में अलर्ट की स्थिति में तैनात है। उन्होंने बताया कि सोमवार को 11:00 बजे तक बटालियन के बचावकर्मियों ने उत्तर बिहार के सीतामढ़ी, अररिया, सुपौल, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी जिलों में लगभग तीन हजार बाढ़ प्रभावित लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंंचाया, जिसमें तीन गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैंं।
This post has already been read 6504 times!