रांची। रांची के बरियातू में शनिवार को हथियार से लैस तीन अपराधियों ने एक जेवर दुकान को लूटने का प्रयास किया। दुकानदार के विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्टल की बट से मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल संतोष को रिम्स में भर्ती कराया ।
आसपास के लोगों ने जब अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की तो वे बेखौफ होकर हथियार लहराते हुए बाइक से भाग निकले।
सदर डीएसपी दीपक पांडेय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही बरियातू पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
This post has already been read 8028 times!