नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने शनिवार को भारतीय महिला राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए 33 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की है। प्रशिक्षण शिविर 15 जुलाई से भारतीय खेल प्राधिकरण, बेंगलुरु में शुरू होगा।
खिलाड़ी 11 अगस्त 2019 को समाप्त होने वाले चार सप्ताह के शिविर के लिए मुख्य कोच सजोर्ड मारिजने को रिपोर्ट करेंगे। शिविर के बाद भारतीय टीम 17 अगस्त से शुरू हो रहे 2020 टोक्यो ओलंपिक टेस्ट इवेंट के लिए जापान जाएगी। इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा जापान, ऑस्ट्रेलिया और चीन की टीमें हिस्सा लेंगी।
शिविर में शामिल होने वाले 33 खिलाड़ी इस प्रकार हैं-
गोलकीपर : सविता, रजनी इतिमारपू, बिच्छू देवी खरीबम।
डिफेंडर्स : दीप ग्रेस इक्का, रीना खोखर, सुमन देवी थौडम,सुनीता लाकरा,सलीमा टेटे,मनप्रीत कौर,गुरजीत कौर, रश्मिता मिंज,महिमा चौधरी, नीशा।
मिडफील्डर्स : निक्की प्रधान, मोनिका,नेहा गोयल,लिलिमा मिंज, सुशीला चानू पुखरामबम, चेतना,रीत,अनुजा सिंह, करिश्मा यादव,सोनिका।
फॉरवर्ड्स : रानी, लालरेमसियामी,वंदना कटारिया, नवजोत कौर, नवनीत कौर, राजविंदर कौर,ज्योति, शर्मिला देवी,अमनदीप कौर और प्रियंका वानखेडे।
This post has already been read 6503 times!