धनबाद । कर्नाटक और गोवा में विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने चासनाला साउथ कॉलोनी स्थित इंदिरा चौक के समीप प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया।
शनिवार को युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष डेविड सिंह उर्फ अनूप सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। इस मौके पर डेविड सिंह ने कर्नाटक और गोवा के राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष कुमार संभव, बमभोली सिंह, एहसान खान, सूरज वर्मा, मुकेश राणा, सेठी सिंह आदि अन्य शामिल थे।
This post has already been read 7161 times!