जमशेदपुर। जमशेदपुर में पुलिस की तत्परता से मॉब लिंचिंग की घटना टल गयी। जमशेदपुर जिले के आजादनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम आशीष मूखी नामक युवक को बच्चा चोर के अफवाह में पकड़ कर लोगों ने पिटाई कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्परता से युवक को हिरासत में ले लिया। आक्रोशित लोगों ने आरोपित युवक पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए आजादनगर थाना पहुंचकर जमकर हंगामा किया। यहां तक कि भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सिटी एसपी, डीएसपी समेत कई थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। शुक्रवार को पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। बताया जाता है कि आठ साल का बच्चा अपने घर से कुछ काम से बाहर गया था। उस बच्चे को आशीष मूखी नामक युवक बहला कर उसे कहीं ले जा रहा था। तभी बच्चे के मामा ने उसे देख लिया और आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। बच्चे के परिजनों का आरोप है कि युवक बच्चे का अपहरण कर ले जा रहा था।घटना की पुष्टि करते हुए जमशेदपुर के सिटी एसपी सुभाष चन्द्र जाट ने बताया कि आरोपित युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।
This post has already been read 8249 times!