झारखंड के प्रत्येक परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना प्राथमिकता: रामचंद्र

जमशेदपुर। राज्य के जल संसाधन मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा झारखंड के प्रत्येक परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने जो जल शक्ति मंत्रालय बनाया है, उसे हम सकारात्मक रूप से लेते हुए जल संरक्षण के प्रयास करेंगे। रामचंद्र शुक्रवार को जमशेदपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।उन्होंने कहा कि वर्षा जल का संचयन सभी को करना चाहिए। 70 प्रतिशत वर्षा का जल नदी-नाले द्वारा बर्बाद हो जाता है और यह कार्य बिना आम जनता की सहभागिता से संपन्न नहीं हो सकता। इसलिए हम आम जनता से अपील करते हैं सभी लोग जल संरक्षण में अपना सहयोग दें। हमारा लक्ष्य सभी गांव और शहर में पेयजल की उपलब्धता हो।

This post has already been read 8260 times!

Sharing this

Related posts