नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने देश में बच्चों के यौन शोषण की बढ़ती घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लिया है। कोर्ट ने वरिष्ठ वकील वी गिरी को एमिकस क्यूरी नियुक्त किया है। कोर्ट ने गिरी को ऐसे मामलों से जुड़े मुकदमों में तेजी लाने पर सुझाव देने को कहा। कोर्ट ने इस मामले पर सरकार से भी सुझाव मांगे। कोर्ट इस मामले पर अगली सुनवाई 15 जुलाई को करेगा। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री को 1 जनवरी से लेकर अब तक बच्चों के साथ हुए यौन शोषण के मामलों में दर्ज एफआईआर और की गई कार्रवाई पर रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने देश के सभी हाईकोर्ट से आंकड़े मंगवाए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक 1 जनवरी से 30 जून तक देशभर में बच्चों के साथ यौन शोषण के 24 हजार मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें अकेले उत्तरप्रदेश में 3457 मामले दर्ज हैं। मध्यप्रदेश 2389 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है।
This post has already been read 7336 times!