लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गोवा और कर्नाटक में विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने दल बदल करने वालों की सदस्यता खत्म करने वाले सख्त कानून की भी मांग की है।
मायावती ने गुरुवार को टवीट कर कहा कि भाजपा एक बार फिर कर्नाटक व गोवा में अपने धनबल व सत्ता का घोर दुरुपयोग करके विधायकों को तोड़ने का काम कर रही है।
उन्होंने इसे देश के लोकतंत्र को कलंकित करने वाला बताया है।
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि वैसे अब समय आ गया है जब दलबदल करने वालों की सदस्यता समाप्त हो जाने वाला सख्त कानून देश में बने।एक दूसरे टवीट में मायावती ने कहा कि भाजपा ईवीएम में गड़बड़ी व धनबल आदि से केन्द्र की सत्ता में दोबारा आ गई लेकिन, सन् 2018 व 2019 में देश में अबतक हुए सभी विधानसभा आमचुनाव में अपनी हार की खीज अब वह किसी भी प्रकार से गैर भाजपा सरकारों को गिराने के अभियान में लगकर उतार रही है। उन्होंने कहा कि बसपा इसकी कड़े शब्दों में निन्दा करती है।
This post has already been read 7139 times!