तीन व्यक्ति गिरफ्तार, भारी मात्रा में बम और बंदूक बरामद

कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में बम और बंदूक बरामद किया है। इनमें से दो लोग कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता हैं। हालांकि, पुलिस ने उनके नाम का खुलासा नहीं किया है।तीसरे शख्स की पहचान असगर शेख के तौर पर हुई है। वह जिले के सिरसा क्षेत्र के भवानीपुर इलाके का रहने वाला है। उसे उसके आवास के पास से ही गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से चार बड़ी बंदूकें, 22 राउंड गोलियां और सात एमएम का एक कार्टरिज बरामद हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उससे सारी रात पूछताछ की है। इसके बाद बुधवार तड़के जिले के सिउड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडारीबन गांव में छापेमारी की गई। वहां से करीब 40 देसी बम बरामद हुए। इसके साथ नानूर थाना क्षेत्र के भंडार गांव में भी छापेमारी की गई जहां से 60 देसी बम मिले। इसके अलावा सदाइपुर थाना क्षेत्र के साहापुर क्षेत्र में भी छापेमारी हुई जहां से 13 जिंदा बम बरामद हुए। कुल मिलाकर 113 देसी बम बरामद हुए हैं। जहां-जहां से इन विस्फोटकों को बरामद किया गया है, वहां के लोगों से पूछताछ की जा रही है। 

This post has already been read 7358 times!

Sharing this

Related posts