रांची : सीएम रघुवर दास लगातर एक्शन में नजर आ रहे हैं. आज सीएम रघुवर दास ने कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की समीक्षा की, जहां विभागीय मंत्री रणधीर सिंह, मुख्य सचिव डीके तिवारी, विकास आयुक्त सुखदेव सिंह, कृषि विभाग की सचिव पूजा सिंघल और सीएम के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम रघुवर दास ने तमाम आला अधिकारीयों आवयश्क दिशा-निर्देश दिए.
सीएम ने अधिकारियों को मिशन मोड में काम करने का निर्देश दिया. सीएम ने समीक्षा बैठक के माध्यम से अधिकारियों को तत्परता से काम करने और ससमय रिजल्ट देने का संदेश दिया. वहीं कृषि मंत्री रंधीर सिंह ने विभाग के योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग प्लांट को लेकर सरकार गंभीर है. सुखाड़ पीडि़त किसानों को जल्द राशि उपलब्ध कराई जायेगी. उन्होंने कहा कि 50 हजार किसानों को मोबाइल देने का सरकार का लक्ष्य है, इसपर काम चल रहा है. किसानों को समय पर बीज मिले, इसे भी सुनिश्चित किया जा रहा है.
This post has already been read 8347 times!