वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में खाली पड़े दो पदों को भरने के लिए अर्थशास्त्री क्रिस्टोफर वालर और जूडी शेल्टन को नामित करेंगे। ट्ंरप ने मंगलवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी। वालर, सेंट लुइस के फेडरल रिजर्व बैंक में कार्यकारी उपाध्यक्ष और अनुसंधान निदेशक हैं। वह यहां 2009 से काम कर रहे हैं। वहीं, जूडी शेल्टन यूरोपीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक में अमेरिकी कार्यकारी निदेशक हैं। वह ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव अभियान की आर्थिक सलाहकार भी रह चुकी हैं। दोनों नियुक्ति के लिए सीनेट की मंजूरी चाहिए होगी। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ब्याज दर में कटौती नहीं करने को लेकर जेरोम पावेल की अध्यक्षता वाले फेडरल रिजर्व की कई बार आलोचना कर चुके हैं। ट्ंरप ने दलील दी है कि फेडरल रिजर्व ने नीतिगत ब्याज दर को 2.25 प्रतिशत से 2.5 प्रतिशत के दायरे में रखकर आर्थिक वृद्धि को धीमा कर दिया है।
This post has already been read 6822 times!