हजारीबाग : कटकमसांडी प्रखंड का लुपूंग पंचायत रविवार को अचानक चर्चा में आ गया. वजह, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में इस पंचायत और यहां के मुखिया की तारीफ की. लुपूंग पंचायत के मुखिया दिलीप कुमार रविदास ने जल संरक्षण की दिशा में सराहनीय काम किया है. इससे चार साल पहले तक जल संकट झेल रहे इस पंचायत की अब तकदीर बदल गई है.
जल संकट से जुझ रहा था लुपूंग
रविवार को पीएम के मुंह से तारीफ सुनकर लुपूंग पंचायत में उत्सव का माहौल पैदा हो गया. कहीं ढोल बज रहे थे, तो कहीं भारत माता की जय के नारे लग रहे थे. लेकिन चार साल पहले तक यहां ऐसा नजारा सपने जैसा था. लुपूंग पंचायत पानी की भयंकर किल्लत के दौर से गुजर रहा था. तब गांववाले पानी के लिए आस-पास के दूसरे पंचायतों पर निर्भर थे….
This post has already been read 6882 times!