मुंबई। शुरुआती कारोबार में सोमवार को सेंसेक्स करीब 250 अंक चढ़ गया। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव कम होने की खबरों के बीच वैश्विक संकेतों के चलते यह बढ़त देखी गयी। बीएसई का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 249.57 अंक यानी 0.63 प्रतिशत बढ़कर 39,644.21 अंक पर खुला। इसी तरह एनएसई निफ्टी 71.35 अंक यानी 0.61 प्रतिशत बढ़कर 11,860.20 अंक पर चल रहा है। शुक्रवार को सेंसेक्स 39,394.64 अंक पर और निफ्टी 11,788.85 अंक पर बंद हुआ था। ब्रोकरों के अनुसार चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच जी-20 शिखर सम्मेलन में व्यापार युद्ध को समाप्त करने के लिए फिर से बातचीत शुरू करने पर सहमति बनने की खबरों के बीच एशियाई बाजारों में तेजी का रुख देखा गया। इसलिए निवेशकों के बीच धारणा मजबूत देखी गयी।
This post has already been read 6331 times!