गुवाहाटी। सस्ती विमानन सेवा देने वाली कंपनी स्पाइस जेट ने सोमवार से गुवाहाटी और ढाका के बीच सीधी उड़ान सेवा शुरू की है। इस पहली उड़ान को लोकप्रिय गोपीनाथ बारदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने हरी झंडी दिखाई। कंपनी ने इसके लिए बॉम्ब्रेडियर क्यू400 विमान को लगाया है। यह रोजाना गुवाहाटी से पूर्वाह्न 11 बजकर 55 मिनट पर रवाना होकर अपराह्न दो बजकर दस मिनट पर ढाका पहुंचेगा। इस मौके पर सोनोवाल ने कहा कि अब उनकी कोशिश गुवाहाटी से सभी आसियान देशों और भूटान, नेपाल से संपर्क जोड़ने की है। इसके लिए वह नागर विमानन मंत्रालय से भी बात कर चुके हैं।
This post has already been read 5506 times!