जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सभी सरपंचों को लिखा पत्र : शेखावत

नई दिल्ली जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि जल संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सभी सरपंचों को पत्र लिखकर जल संरक्षण में जन-भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है। शेखावत ने लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाने की जरूरत है, जिससे भू-जल स्तर बढ़ाया जा सके। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि विभिन्न उपयोगों के लिए स्वच्छ जल की मांग में वृद्धि, वर्षा में भिन्नता, बढ़ती जनसंख्या, औद्योगिकीकरण और शहरीकरण आदि जैसे कारणों से देश के विभिन्न भागों में भूमि जल स्तर में लगातार गिरावट देखी जा रही है। खासकर दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में बड़ी मात्रा में भूमिजल स्तर में गिरावट दर्ज की गई है। शेखावत ने कहा कि वैसे तो जल राज्य का विषय होने के नाते जल के संरक्षण और प्रबंधन के उपाय करना प्राथमिक रूप से राज्यों की जिम्मेदारी है। कई राज्य जल संरक्षण के लिए सराहनीय कार्य कर भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल संरणक्ष के इस कार्य में केन्द्र सरकार भी राज्यों की मदद कर रहा है। शेखावत ने कहा कि राजस्थान में जल संरक्षण के लिए ‘मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान’ महाराष्ट्र में ‘जलयुक्त शिवर’, गुजरात में ‘सुजलाम सुफलाम अभियान’, तेलंगाना में ‘मिशन ककातिया’, आंध्रा में ‘नेरू-नेरू’ नाम से अभियान चलाकर जल संरक्षण के कार्य किए जा रहे हैं।

This post has already been read 6974 times!

Sharing this

Related posts