रिलायंस इन्फ्रा अगस्त तक दिल्ली-आगरा टोल मार्ग में हिस्सेदारी की बिक्री प्रक्रिया कर लेगी पूरी

नई दिल्ली। रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह दिल्ली-आगरा टोल मार्ग में अपनी पूरी हिस्सेदारी की बिक्री प्रक्रिया अगस्त, 2019 तक पूरी कर लेगी। कंपनी अपनी हिस्सेदारी सिंगापुर की क्यूब हाइवे को बेच रही है। रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने दिल्ली-आगरा मार्ग की अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी की 3,600 करोड़ रुपये में बिक्री के लिए क्यूब हाइवे के साथ बाध्यकारी शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा, ”रिलायंस इन्फ्रा को 1,700 करोड़ रुपये की इक्विटी के साथ कुल 3,600 करोड़ रुपये मिलेगा।” रिलायंस इन्फ्रा ने कहा कि इस बिक्री से प्राप्त पूरी राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा।

This post has already been read 4878 times!

Sharing this

Related posts