मुंबई। अभिनेता ईशान खट्टर अपने बड़े भाई शाहिद कपूर से बेहद प्रभावित हैं। उन्होंने अपने बड़े भाई शाहिद का वर्णन अपने लिए एक चमकदार उदाहरण के तौर पर किया है। जिस तरह से शाहिद ने ‘कबीर सिंह’ में अपने किरदार को बखूबी से निभाया है, उसे देख ईशान काफी हैरत में हैं। ईशान ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर ‘कबीर सिंह’ की कुछ तस्वीरें साझा की है। इसके कैप्शन में ईशान ने लिखा, “आज अपने बड़े भाई के लिए जितना खुश हो सकता हूं उतना हूं, जो मेरे लिए एक इंसान का सबसे चमकदार उदारहण रहे हैं।” ईशान ने यह भी लिखा कि आप एक खोए हुए, जटिल और क्षतिग्रस्त किरदार को इतनी निपुणता के साथ कैसे निभा सकते हैं। ईशान ने यह भी लिखा, “हमेशा से ही मुझे एक जिम्मेदार बेटा, पिता, पति और भाई होने का मतलब बताने के लिए और ‘कबीर सिंह’ में अपने अभिनय से मुझे चकित करने के लिए आपका धन्यवाद।”
This post has already been read 7018 times!