मुम्बई। पिछले सप्ताह रिलीज हुई कबीर सिंह की बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन के बाद शाहिद कपूर एक और साउथ की हिंदी रीमेक में काम कर सकते हैं। कबीर सिंह तेलुगु की सुपर हिट रही फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक है। अब जानकारी मिली है कि करण जौहर की कंपनी ने तेलुगु में हिट रही फिल्म जर्सी के रीमेक राइट्स खरीदे हैं और सूत्रों का कहना है कि इसके लिए शाहिद कपूर को अप्रोच किया गया है।
शाहिद की टीम के मुताबिक, इसे लेकर फैसला बाद में किया जाएगा।।शाहिद कबीर सिंह के बाद अभी किसी फ़िल्म में काम नहीं कर रहे हैं। टीम के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में वे सपरिवार छुट्टियों पर जा रहे हैं। छुट्टियों से लौटने के बाद ही वे नई फिल्मों को लेकर फैसला करेंगे। शाहिद कपूर की ये फ़िल्म कबीर सिंह 5 दिनों में 100।करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर चुकी है।
This post has already been read 6949 times!