सौ करोड़ के पार कबीर सिंह का कारोबार

मुम्बई । शाहिद कपूर की फ़िल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा कायम रखते हुए पांचवें दिन सौ करोड़ की कमाई करने वाली फिल्मों के क्लब में जगह बना ली।

सोमवार तक 88 करोड़ से ज़्यादा का कारोबार कर चुकी कबीर सिंह ने मंगलवार को 16.53 करोड़ का कारोबार किया, जिसके साथ ही पांच दिन में फ़िल्म का कुल कारोबार 104.90 करोड़ हो गया। संजय लीला भंसाली की पद्मावत के बाद शाहिद कपूर की ये दूसरी ऐसी फिल्म है, जो 5 दिनों में 100 करोड़ की क्लब में आई हो। सोमवार और मंगलवार के आंकड़ों को देखते हुए फ़िल्मी कारोबार के जानकार मान रहे हैं कि पहले सप्ताह में कबीर सिंह की कमाई 125 करोड़ के आसपास पहुंच सकता है।

गुरुवार को विश्वकप में भारत और वेस्टइंडीज के मैच को देखते हुए कयास लगाया जा रहा है कि इस फ़िल्म का कारोबार कम हो सकता है। सोलो हीरो के तौर पर शाहिद कपूर की ये पहली फ़िल्म है जो सौ करोड़ के कल्ब में आई है। इस साल रिलीज फिल्मों में ये सातवीं फ़िल्म है जो सौ करोड़ के क्लब में आई है। शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की जोड़ी वाली ये फ़िल्म तेलुगु फ़िल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक है।

This post has already been read 7235 times!

Sharing this

Related posts