51 सांसदों के मनाने के बाद भी राहुल गांधी इस्तीफे के अपने फैसले पर अडिग

दिल्ली :कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की जवाबदारी लेकर इस्तीफा देने का प्रस्ताव रखा। राहुल गांधी अभी भी अपने फैसले पर अडिग हैं और कई नेताओं की अपील के बाद भी उन्होंने अपना फैसला बदलने का विचार नहीं किया है। बुधवार को राहुल गांधी की मां और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस सांसदों की एक बैठक की, जिसमें राहुल गांधी भी मौजूद थे।, इस बैठक में सांसदों ने राहुल गांधी को चेयरमैन बने रहने के लिए मनाने के कई प्रयास किए, लेकिन वे नहीं माने। राहुल गांधी ने कहा कि वे चुनाव में हार की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा नहीं दें, पार्टी के सभी लोकसभा सांसदों ने राहुल गांधी से अनुरोध किया था, लेकिन वे टस से मस नहीं हुए। यहां तक की शशि थरूर ने भी अपना तर्क दिया। लेकिन राहुल गांधी ने उनकी भी नहीं सुनी। शशि थरूर ने कहा कि हार केवल आपकी जिम्मेदारी नहीं है बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है। राहुल ने कहा, मैने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेकर पद छोड़ने का निर्णय लिया है।

उल्लेखनीय है कि इस बैठक में राहुल सहित कांग्रेस के सभी 52 सदस्य उपस्थित थे। लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद ही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी ने पद छोड़ने की बात की थी। हालांकि, उस समय, कार्यकारी समिति ने उनके प्रस्ताव को रद्द कर दिया और कहा कि उनके पास राहुल का विकल्प नहीं है। इसके बाद, सभी नेताओं की अपील के बावजूद, राहुल पद छोड़ने की मांग कर रहे हैं और इस समय कांग्रेस के लिए एक बड़ी समस्या है।

This post has already been read 7305 times!

Sharing this

Related posts