सिंदरी अंचल के 13 दुकानदारों को नगर निगम ने बकाया राशि के विरुद्ध नोटिस जारी किया

धनबाद। धनबाद नगर निगम के द्वारा सिंदरी अंचल के 13 दुकानदारों को बकाया राशि के विरुद्ध नोटिस जारी किया है । इनमें सिंदरी अंचल में स्थित दुकान नंबर 25 और 26 के नसीमुद्दीन, दुकान नंबर 34 के द्रौपदी देवी , दुकान नंबर 56 के लिए आरसी बाड्रा , दुकान नंबर 90 के मंजू देवी , 91 के करम चंद्र प्रसाद , 136 की चिंता देवी , 161 और 162 के बालेश्वर सिंह यादव , 19 के मो इमानन , 3 के कर्म चंद्र प्रसाद , 18 के हरिबंधु दुष्टि और दुकान संख्या दो के आलोका मंडल शामिल है । इनमें से कई दुकानदारों का किराया वर्ष 1995 से बकाया है । लंबे अवधि से किराया बकाया होने पर टैक्स कलेक्टर ने इनकी शिकायत निगम में की है । उनका कहना है कि इन दुकानों पर बकाया राशि की मांग करने जाने पर उनसे दुर्व्यवहार भी किया जाता है।

This post has already been read 6098 times!

Sharing this

Related posts