बेलो होरीजेंटो। वेनेजुएला ने कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वेनेजुएला ने बोलीविया को 3-1 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
वेनेजुएला ने इस मुकाबले में जोरदार शुरूआत की और डार्विन माचिस ने दूसरे ही मिनट में गोल कर वेनेजुएला को बढ़त दिला दी। हॉफ टाइम तक वेनेजुएला 1-0 से आगे रही। हॉफ टाइम के बाद मैच के 55वें मिनट में माचिस ने मैच का अपना दूसरा गोल कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी।
इसके बाद मैच के 82वें मिनट में लियोनेल जुस्तिनियनो आरॉज ने गोल कर बोलिविया का खाता खोला और स्कोर 2-1 हो गया। इस गोल के चार मिनट बाद ही 86वें मिनट में जोसेफ मार्टिनेज ने गोल कर वेनेजुएला को 3-1 से आगे कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।
This post has already been read 6364 times!