झारखंड के वन घनत्व व क्षेत्रफल में हुआ विस्तार, 33 फीसदी के राष्ट्रीय औसत से अधिक : रघुवर दास

रांची :मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में पिछले चार वर्षों में वन क्षेत्र में लगभग साढ़े तीन फीसदी की वृद्धि हुई है जो बड़ी उपलब्धि है।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को झारखंड मंत्रालय में आयोजित राज्य 20 सूत्री समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के वन घनत्व और क्षेत्रफल में विस्तार हुआ है। झारखण्ड में वन क्षेत्र 33 प्रतिशत के राष्ट्रीय औसत से अधिक हुआ। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का यह सकारात्मक प्रभाव है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वन क्षेत्रों में निरंतर वृद्धि होना झारखंड वासियों के लिए बड़ी उपलब्धि है। जिस प्रकार राज्य के वन क्षेत्रों में कमी आई थी, वह चिंता का विषय था। परंतु पिछले साढ़े चार वर्षों में सरकार और जनता के प्रयास से वन क्षेत्रों में हुई वृद्धि की रिपोर्ट अच्छी ख़बर लेकर आई है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना बनी सहायक

मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छी बात यह है कि राज्य के वृक्ष क्षेत्र तथा सघन वन क्षेत्र में 214 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि हुई है। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने झारखंड के वन संरक्षण में अहम भूमिका निभाई है। केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में एलपीजी गैस चूल्हों का उपयोग बढ़ा है, जिससे जलावन की लकड़ी के लिए जंगल को क्षति पहुंचना कम हुआ है।

पर्यावरण संतुलन की दिशा में सरकार ने की है सकारात्मक पहल

दास ने कहा कि राज्य में वृक्षारोपण के लिए व्यापक अभियान पिछले 4 वर्षों में चलाया गया। पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री जन वन योजना चलाई गई है। इस योजना के लागू होने से पर्यावरण की दिशा में सकारात्मक परिणाम दिखे हैं। उन्होंने कहा कि जन वन योजना के अंतर्गत वनाच्छादित क्षेत्रों को बढ़ाने की दिशा में प्रयास हो रहे हैं। निजी भूमि पर भी वृक्षारोपण को बढ़ावा देकर किसानों की आय में वृद्धि के साथ-साथ राज्य के वन क्षेत्रों से दबाव को कम किया गया है।

This post has already been read 7309 times!

Sharing this

Related posts