कोयलांचल में हजारों लोगों ने एक साथ किए योग के विभिन्न आसन
धनबाद। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर
शुक्रवार को आईआईटी आईएसएम के लोअर ग्राउंड में धनबाद डीसी ए. दोड्डे,
धनबाद विधायक राज सिन्हा, सिंदरी विधायक फूलचंद मंडल, डीडीसी समेत
हजारों लोगों ने एक साथ योग के विभिन्न आसन किए और लोगों को स्वस्थ रहने का
मंत्र दिया। इस अवसर पर डीसी दोड्डे ने कहा कि लोगों को नियमित रूप से
योगासन करना चाहिए। योग शरीर एवं मन को जोड़ता है। इससे तनाव कम होता और
एवं तन तथा मन हमेशा स्वस्थ रहते हैं। नियमित योग करने वाले हमेशा अपने
आपको तरोताजा महसूस करते हैं। आज की तनावभरे जीवन में योग का बहुत महत्व
है। विशेषकर युवाओं को योग से जुड़ना चाहिए। कार्यक्रम
में बिहार योग विद्यालय के आत्मा विद्यानंद के नेतृत्व में पतंजलि योग
समिति के मनोज सिंह एवं जया कुमारी ने स्टेज से सभी को योग के विभिन्न आसन
कराएं। समारोह में बिहार योग विद्यालय के विद्यानंद ने कहा कि लोगों को
अपने मेरुदंड को हमेशा सीधा रखना चाहिए। इससे कभी भी सांस में तकलीफ नहीं
होगी। उन्होंने कहा कि लोगों को नियमित रूप से इसका अभ्यास करना चाहिए।
इससे लोग हमेशा स्वस्थ रहेंगे। समारोह के समापन पर सभी ने एक साथ ध्यान
किया। ध्यान करने से नकारात्मक विचार मन से दूर हो जाते हैं। तत्पश्चात
संकल्प एवं शांति पाठ के साथ समारोह का समापन हुआ। आईआईटी आईएसएम के लोअर
ग्राउंड के बाहर जिला जनसंपर्क कार्यालय के एलईडी वेन से प्रधानमंत्री के
प्रभात तारा मैदान, रांची के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।
कार्यक्रम में आईआईटी आईएसएम के प्रो. राजीव शेखर एवं उनकी धर्मपत्नी,
चेयरमैन डीडी मिश्रा, स्पोर्ट्स ऑफिसर डीएम आचार्य के अलावा एनसीसी
केडेट्स समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
This post has already been read 7946 times!