मेंटल है क्या का संकट बढ़ा

मुंबई। बालीवुड के गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि क्या कंगना की नई रिलीज होने जा रही फिल्म मेंटल है क्या का टाइटल बदला जाएगा। मुंबई के मनोचिकित्सकों के एक संगठन की ओर से इस फिल्म के टाइटल और कटेंट पर आपत्ति व्यक्त की गई है और इसे मनोरोगों से त्रस्त ऐसे लोगों का अपमान बताया है, जिनका ट्रीटमैंट हो रहा है। संगठन ने सेंसर बोर्ड को चिट्ठी लिखी थी कि फिल्म को सार्टिफिकेट देते हुए बोर्ड उनकी आपत्तियों का ख्याल रखे। चर्चा है कि सेंसर बोर्ड भी इस संगठन की आपत्तियों को लेकर गंभीर है और सूत्र बता रहे हैं कि सेंसर ने फिल्म के टाइटल में बदलाव का सुझाव दिया है। माना जा रहा है कि इसी वजह से फिल्म का ट्रेलर लांच नहीं हुआ और इस कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म का ट्रेलर लांच नहीं हुआ। इस फिल्म को लगभग एक महीने के बाद 26 जुलाई को रिलीज होना है और अब तक फिल्म का प्रमोशन शुरु नहीं हुआ है। फिल्म का निर्माण करने वाली एकता कपूर की बालाजी के सूत्रों का कहना है कि फिल्म सभी पहलूओं पर विचार कर रही है। टीम पहले ही इस बात से मना कर चुकी है कि ये फिल्म किसी एक वर्ग की संवेदनाओं को आहत करती है। मलयालयम फिल्म के इस रीमेक में कंगना के साथ राजकुमार राव की जोड़ी ने काम किया है।

This post has already been read 8207 times!

Sharing this

Related posts