नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और नवनिर्वाचित सांसद गौतम गंभीर ने शुक्रवार को कहा कि खिलाड़ियों के लिए योग जिमिंग से ज्यादा फायदेमंद है। गंभीर ने दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा, “योग खिलाड़ी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और एक खिलाड़ी को हमेशा योग करते रहना चाहिए। जिमिंग और योग दोनों महत्वपूर्ण हैं लेकिन योग एकाग्रता शक्ति का निर्माण करने में मदद करता है और बेहतर निर्णय लेने के लिए मन शांत रखता है।” उन्होंने कहा, “योग न केवल आपके शरीर को फिट बनाता है बल्कि आपको मानसिक शांति भी देता है। यदि आपका मन स्वस्थ है तो यह देश स्वस्थ रहेगा।” 37 वर्षीय गंभीर ने भारत के लिए लगभग 15 साल क्रिकेट खेला है। इस दौरान उन्होंने 58 टेस्ट मैच खेला है और 4154 रन बनाया है। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 147 एकदिनी मैच खेला है और 5238 रन बनाए हैं। 2019 के आम चुनावों से ठीक पहले वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए और पूर्वी दिल्ली से सांसद चुने गए।
This post has already been read 7132 times!