पोर्टो एलेग्रे (ब्राजील)। कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप सी के मुकाबले में शुक्रवार को जापान ने उरूग्वे के खिलाफ दो-दो से ड्रा खेला। जापान के लिए कोजी मियोशी ने 25वें मिनट में गोल कर जापान को 1-0 की बढ़त दिला दी। इस गोल के सात मिनट बाद ही 32वें मिनट में लुईस सुआरेज ने गोल कर उरूग्वे को 1-1 की बराबरी दिला दी। मध्यांतर तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं। मध्यांतर के बाद मैच के 59वें मिनट में मियोशी ने मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए जापान को 2-1 से आगे कर दिया। इसके बाद जोस गिमेनेज़ ने 66वें मिनट में गोल कर उरूग्वे को 2-2 की बराबरी दिला दी। बता दें कि जापान को अपने पिछले मैच में चिली के हाथों 4-0 से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि उरूग्वे ने अपने पिछले मैच में इक्वाडोर को 4-0 से शिकस्त दी थी। जापान अब अपने अगले मैच में 25 जून को इक्वाडोर का सामना करेगी,जबकि इसी दिन जापान की टीम चिली का सामना करेगी।
This post has already been read 6884 times!