हजारीबाग में युवक की गोली मारकर हत्या

रांची। हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र स्थित रवींद्रनाथ इंटर कॉलेज के पास चार नकाबपोश अपराधियों ने गुरुवार को दिनदहाड़े गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी। अपराधी दो बाइक से आए थे। हत्या के बाद चारों आराम से भाग निकले। मृतक युवक की पहचान अमिताभ चौधरी उर्फ ओमी (38) के रूप में की गई।

वो बड़कागांव थाना क्षेत्र स्थित मुख्य चौक डेली मार्केट के पास रहता था।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेजवा दिया और मामले की जांच में जुट गई है। मौके से पुलिस ने एक पिस्टल बरामद किया है।  पुलिस ने बताया कि अमिताभ भी अपराधिक छवि का था। उस पर हत्या का आरोप भी लग चुका है। उसकी हत्या के पीछे क्या वजह हैए फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

अमिताभ सोमवार की सुबह करीब 10 बजे रविंद्रनाथ इंटर कॉलेज के पास एक गली में गया था। यहां किसी दुकान से कुछ सामान की खरीदारी कर रहा था। इसी दौरान दो बाइक पर चार नकाबपोश अपराधी आये और अमिताभ पर फायरिंग शुरू कर दी। अपराधियों ने सीने और सिर में तीन गोलियां मारी। इससे मौके पर ही अमिताभ की मौत हो गई। 

This post has already been read 7189 times!

Sharing this

Related posts