रांच। रांची नगर निगम क्षेत्र के 24 सफाईकर्मियों को सोमवार को स्वच्छता सेवा के क्षेत्र में प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद कौशल प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र वितरित किया गया है। यह कौशल प्रमाण पत्र न जॉब सेक्टर स्किल काउंसिल की ओर से प्रदान किए गए है। तथा इनका मानक राष्ट्रीय कौशल अर्हता फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के लेवल-3 केs समतुल्य है।
उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष सितंबर 2018 में देशव्यापी च्छता ही सेवा पखवाड़ा के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के सफाईकर्मियों के लिए विशेष कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम की घोषणा की थी। इसके उपरांत झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी की पहल पर ग्रीन जॉब सेक्टर स्किल काउंसिल के द्वारा रिकोगनिशन ऑफ प्रायर लर्निंग (आरपीएल) पूर्व के व्यवसायिक अनुभव का कौशल संर्वधन के लिए स्वच्छता सेवा पर 12 घंटों का एक विशेष कौशल प्रशिक्षण मॉड्यूल विकसित किया गया। 2 अक्टूबर 2018 (गांधी जयंती) के अवसर पर राँची नगर निगम के अवसर पर सफाईकर्मियों के लिए इस कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
प्रशिक्षण के तहत सफाईकर्मियों को उनके कार्य के दौरान ही सूखा-गीला कचरा पृथक्करण, फर्श की सफाई में मशीनों का प्रयोग, सड़क सफाई के दौरान झाडू की लंबाई एवं आकार के विषय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही, सफाईकर्मियों को स्वच्छता सेवा के दौरान सुरक्षा मानकों के लिए दस्ताना, मास्क, टोपी, बूट के प्रयोग एवं इनसे मिलने वाली सुरक्षा के बारे में भी प्रशिक्षण दिया जाता है। सफाईकर्मियों को सफाई कार्यों के दौरान कांच एवं अन्य रसायनिक खतरों, बीमारियों तथा संक्रमण से बचने के उपायों से भी अवगत कराया जाता है।
रांची नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता क्षेत्र में आरपीएल के कार्यक्रम संचालन की जिम्मेवारी झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाईटी की प्रशिक्षण सेवा प्रदाता ऑल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गर्वनमेंट को दी गई है।
कार्यक्रम के तहत अबतक रांची नगर निगम के 800 से अधिक सफाईकर्मियों का निबंधन हुआ है। अबतक लगभग 115 सफाईकर्मी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। इन्हीं में से 24 कर्मियों को नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय के हाथों प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। स्वच्छता प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले सफाईकर्मियों के लिए 500 रूपये प्रतिमाह मानदेय बढ़ोत्तरी का भी प्रावधान है।
This post has already been read 7727 times!