आइडिया- वोडाफोन पर लगा भारी जुर्माना, डिजिटल कम्युनिकेशंस कमीशन ने दी मंजूरी

नई दिल्ली। दूरसंचार विभाग (डीओटी) की निर्णय लेने वाली सर्वोच्ची संस्था डिजिटल कम्युनिकेशंस कमीशन (डीसीसी) ने मोबाइल सेवा प्रदत देश अग्रिणी कंपनी भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया पर सोमवार को पेनाल्टी लगाने की मंजूरी दे दी है। हालांकि, डिजिटल कम्युनिकेशंस कमीशन जुर्माने की राशि में संशोधन के लिए ट्राई की राय जानेगा। 

डीसीसी ने 3,050 करोड़ रुपए की पेनाल्टी

बता दें कि उन पर साल 2016 में रिलायंस जियो को पॉइंट ऑफ इंटरकनेक्शन (पीओआई) नहीं देने का आरोप है। हालांकि डीसीसी ने 3,050 करोड़ रुपए की पेनाल्टी राशि में संशोधन के लिए ट्राई से विचार करने का भी फैसला किया है। मंत्रालय से जुड़ सूत्रों ने ये जानकारी दी है।

टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री वक्त हुई थी दिक्कत 

ट्राई ने अक्टूबर 2016 में भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया पर जुर्माना लगाने की सिफारिश की थी। रिलायंस जियो ने शिकायत की थी कि दूसरी कंपनियों द्वारा पर्याप्त पीओआई रिलीज नहीं करने की वजह से उसके नेटवर्क पर 75 फीसदी कॉल फेल हो रहे थे।

जियो पर भी जुर्माना लगाने का प्रस्ताव खारिज

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक डीसीसी ने रिलायंस जियो पर भी जुर्माना लगाने का प्रस्ताव खारिज कर दिया है। मंत्रालय के एक सचिव ने यह प्रस्ताव रखा था। उसका कहना था कि जियो ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं नहीं  दे पाई। इसलिए उस पर भी पेनाल्टी लगनी चाहिए।

This post has already been read 7553 times!

Sharing this

Related posts