धनबाद। कोयलांचल में बहुचर्चित पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में शूटर रिंकू सिंह उर्फ विकास सिंह को पुलिस ने सोमवार को धनबाद जेल भेज दिया। आरोपी रिंकू सिंह ने पुलिस को बताया कि नीरज सिंह हत्या मामले में इस्तेमाल किया गया हथियार, घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सप्लायर को वापस सौंप दिया गया था। जिले के सरायढेला पुलिस ने रिंकू को 2 दिनों के रिमांड लिया था। रिमांड का समय पूरे हो जाने के बाद उसे वापस धनबाद मंडल कारा में भेज दिया गया। जानकार सूत्रों के अनुसार रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के कुख्यात मुन्ना बजरंगी का गैंग का शूटर भी रहा है।
This post has already been read 6551 times!