सांसदों से सीधे मिलने की पीएम मोदी की अनूठी पहल

चुनाव : में एतिहासिक जीत के साथ दोबारा सत्ता में आई मोदी सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती संसद को सुचारू रूप से चलाने की है। लोकसभा में तो सरकार के पास बहुमत है, लेकिन राज्यसभा में उसके पास बहुमत नही है। ऐसे में पीएम मोदी विपक्षी दलों को अपने साथ लेकर चलना चाहते हैं।

यही वजह है कि 20 जून को पीएम मोदी ने लोकसभा और राज्यसभा से सभी सांसदों की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है। इस दौरान प्रधानमंत्री सांसदों के साथ सभी मुद्दों पर खुलकर बातचीत करना चाहते हैं। पीएम मोदी की यह पहल एक नई शुरुआत बन सकती है।

सरकार द्वारा विवादास्पद मुद्दों पर आमराय बनाने की दिशा में एक पहल के रूप में भी देखा जा सकता है। रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में सरकार ने साफ-साफ संकेत दे दिए है कि पहले सत्र में उसका पूरा फोकस संसद में लंबित अहम बिलों को पास कराने पर रहेगा। सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के दोनों सदनों को सुचारू रूप से चलाने के लिए विपक्ष से सहयोग मांगा है।

This post has already been read 6996 times!

Sharing this

Related posts