पटना से पाकिस्तान के सीक्वल में काम करेंगे निरहुआ

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ अपनी सुपरहिट फिल्म पटना से पाकिस्तान के सीक्वल में काम करने जा रहे हैं।‘डमरू’, ‘राजतिलक’ जैसी कई फिल्‍मों का निर्माण कर चुके प्रदीप कुमार शर्मा सुपर हिट फिल्म पटना से पाकिस्तान का सीक्वल पटना से पाकिस्तान-2 बनाने जा रहे हैं। प्रदीप शर्मा ने इस फिल्‍म के लिए निरहुआ को साइन किया है। फिल्म के निर्देशन की कमान अभी किसी को सौंपी नही की गयी है। फिल्म के अन्य कलाकारों का चयन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पटना से पाकिस्तान 2 की कहानी पटना से पाकिस्तान के पहले भाग को ही आगे बढ़ाएगी। गौरतलब है कि वर्ष 2015 में प्रदर्शित अनंजय रघुराज निर्मित और संतोष मिश्रा निर्देशित पटना से पाकिस्तान में दिनेश लाल यादव निरहुआ, काजल राघवानी और आम्रपाली दुबे ने मुख्य भूमिका निभायी थी। यह फ़िल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई ही थी साथ ही इस फ़िल्म ने एक नया ट्रेंड भी सेट कर दिया था। माना जाता है कि ‘पटना से पाकिस्‍तान’ निरहुआ के करियर को पुन: जीवन देने वाली फिल्‍म थी, क्‍योंकि उसके बाद निरहुआ की बॉक्‍स ऑफिस पर पकड़ फिर से बनने लगी।

This post has already been read 9350 times!

Sharing this

Related posts