नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल के कर्मचारियों ने चक्रवात फनी से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों के लिए ओडिशा के मुख्यमंत्री राहत कोष में 3 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। कंपनी की शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनिल कुमार चौधरी ने नई दिल्ली स्थित ओडिशा भवन में शुक्रवार शाम केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को 3 करोड़ रुपये का चेक सौंपा। सेल चक्रवात फनी प्रभावित क्षेत्रों की मदद में लगातार लगा रही है और अपने नियमित कार्यों को रोककर ओडिशा में विद्युत व्यवस्था को तत्काल बहाल करने के लिए बिजली के खंभों की प्राथमिकता के आधार पर आपूर्ति भी की।
This post has already been read 7150 times!