कोलकाता । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘बांग्ला कार्ड’ चलने पर बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री कोएना मित्रा ने उन पर निशाना साधा है। उन्होंने ममता को ‘ममता बानो’ की संज्ञा देते हुए दावा किया कि उनकी मति खराब हो गयी है।मित्रा ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि ममता बनर्जी कह रही हैं कि जब वह बिहार, उत्तर प्रदेश और पंजाब जाती हैं तो वहां की भाषा बोलती हैं, इसीलिए बंगाल में रहने वाले लोगों को बांग्ला सीखनी होगी और बोलनी भी होगी। ऐसा लगता है वह पागल हो गई हैं।
उन्होंने अपनी ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है, जो कोलकाता पुलिस का साइन बोर्ड है। उस पर अंग्रेजी और उर्दू में हेलमेट के इस्तेमाल के लिए लिखा गया है। इस तस्वीर के जरिए ममता पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए मित्रा ने लिखा कि बंगाल में किसी को उर्दू सीखने की जरूरत नहीं है और ना ही कोई सीखेगा। आपकी (ममता) तुष्टीकरण की राजनीति आपको और आपके उर्दू बोलने वाले गुंडों को भी बर्बाद कर देगी।
ममता बनर्जी ने बंगाल में रह रहे उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा था कि बाहरी लोगों को बंगाल में रहने के लिए बांग्ला सीखनी होगी और बोलनी भी होगी। उनके इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद उत्तर 24 परगना में मुख्यमंत्री के काफिले को घेरकर कुछ लोगों ने जय श्रीराम का नारा लगाया था।
तब अपनी गाड़ी से उतरकर ममता ने उन्हें भी खरी खोटी सुनाई थी और नारेबाजी करने वालों को बाहरी करार दिया था। उनकी रोजी-रोटी छीन लेने की धमकी दी थी और बंगाल से भगाने की भी चेतावनी दे डाली थी। उस समय भी अभिनेत्री मित्रा ने ममता पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि पश्चिम बंगाल भारतवासियों का है और भारत का हर शख्स वहां रह सकता है। अगर ममता के अंदर थोड़ी सी भी नैतिकता है तो बंगाल में रहने वाले घुसपैठियों, बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को बाहर निकाल कर दिखाएं। असल में देखा जाए तो वे बाहरी हैं। हिंदी बोलने वाले नहीं।
This post has already been read 7081 times!