दिल्ली में 48 घंटों के अंदर 6 हत्या का मामला, CM ने केंद्र से मांगी मदद

दिल्ली :शुक्रवार की रात दिल्ली में एक प्रॉपर्टी डीलर और उसके बेटे की दोनों की गोली मार कर हत्या कर दी गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक बीते 15 घंटों में इन्हें मिलाकर कुल 5 लोगों की हत्या का मामला दर्ज हो गया है जो बेहद चिंताजनक है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक इन सभी हत्या मामलों में कुल 20 गोलियां चली हैं। राजधानी दिल्ली के गांधीनगर इलाके में एक शख्स को उसके आवास पर ही गोली मार कर हत्या कर दी गई। उसकी पहचान 19 वर्षीय असाब के तौर पर हुई है जो पास के ही किसी फैक्ट्री में काम करता था। जब उसका रुममेट शाम में घर पहुंचा तो उसने अपने दोस्त का शव देखा जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ। शाहदरा डीसीपी मेघना यादव ने ये जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक शख्स के पेट पर चाकू मार कर इसकी हत्या की गई। आईपीसी की धारा 302 के अलावा अन्य संबंधित धाराओं के तहत इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार से अब तक राजधानी दिल्ली में अलग-अलग मामलों में 6 लोगों की हत्याएं हुई है।

This post has already been read 7422 times!

Sharing this

Related posts