झारखंड का पहला गैस इन्सुलेटेड सब स्टेशन का निर्माण कार्य शुरु

रांची । राजधानी रांची के एचइसी इलाके के 656.3 एकड़ जमीन पर विकसित हो रहे रांची स्मार्ट सिटी में सातों दिन 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर 220 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले गैस इन्सुलेटेड पावर सब स्टेशन (220/33 केवी जीआईएस बेस्ड सब स्टेशन के साथ 132 केवी ट्रांसमिशन लाइन वर्क) के निर्माण कार्य शुरू करने के लिए बुधवार को भूमि पूजन किया गया। इस सब स्टेशन के निर्माण में कुल 18 माह का समय लगेगा। झारखंड राज्य में अबतक एयर इंसुलेटेड सब स्टेशन (एआईएस- एयर इंसुलेटेड सब स्टेशन) का निर्माण होते रहा है। झारखंड उर्जा संचरण निगम लिमिटेड के लिए भी यह पहला अनुभव होगा।

यह पावर सब स्टेशन अबतक के सबसे नवीनत्तम तकनीक से बन रहा है। इस तकनीक से सब स्टेशन के निर्माण में पुरानी तकनीक की तुलना में मात्र एक चौथाई जमीन की जरुरत होती है। हालांकि निर्माण में लागत जरुर कुछ ज्यादा आता है। रांची स्मार्ट सिटी कारपोरेशन लिमिटेड ने इस तकनीक के साथ सब स्टेशन निर्माण का प्रस्ताव रखा था और झारखंड उर्जा संचरण निगम लिमिटेड की ओर से इसकी निविदा निकाली गयी थी। एल एंड टी द्वारा यह कार्य किया जा रहा है।

स्मार्ट सिटी के एरिया बेस्ड डेवलपमेंट वाले क्षेत्र ( 656.3 एकड़ जमीन वाले क्षेत्र) में इसी पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति करने की योजना है। इस जीआईएस सब स्टेशन को हटिया और मांडर ग्रीड से जोड़ा जाएगा। इस जीआईएस सब स्टेशन से सीधे नव निर्मित चार सब स्टेशन को विद्युत आपूर्ति की जाएगी। उन सब स्टेशनन्स से स्मार्ट सिटी परिसर में बन रहे हर प्रतिष्ठान को बिजली मिलेगी। उन चार सब स्टेशन का निर्माण भी एक्कीकृत आधारभूत संरचना के विकास के तहत जल्द शुरु होगा, जिसके लिए कंपनी का चयन हो चुका है। भूमि पूजन के मौके पर जेयूएसएनएल की ओर से जीएम अमर नायक व रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से जीएम, राकेश कुमार नंदक्योलियार, सीएफओ ज्योति पुष्प, सीएस बिपिन बिहारी साह, पीआरओ अमित कुमार तथा पीएमसी टीम लीडर सुबा रॉय, वहीं एलएंडटी के प्रोजेक्ट मैनेजर डीके घोष के साथ साथ तीनों संस्थानों के कई पदाधिकारी मौजूद थे।

This post has already been read 7107 times!

Sharing this

Related posts