बोकारो। बोकारो जिले के एसपी पी. मुरुगन ने कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं। इनका भविष्य बचाना हम सभी की जिम्मेवारी बनती हैैं। मंगलवार को बाल श्रमिक उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर एसपी व अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में बचपन बचाओ आंदोलन और झारखंड ग्रामीण विकास ट्र्स्ट के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें छोटे बच्चों को होटलों व अन्य जगहों से छुड़ाने को लेकर जल्द प्रशासनिक कार्यवाही का निर्णय लिया गया तथा इस दिशा में विचार-विमर्श भी किया गया। मौके पर झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट, धनबाद एवं बचपन बचाओ आंदोलन के सहयोग से जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए उक्त प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य बाल श्रमिकों को चिन्हित कर उन्हें पुनर्वासित करना रहा।
जहां बचपन आजाद नहीं, वहां चैन नहीं : रवानी
एसपी ने कहा कि हम हरेक उस बच्चे के प्रति जवाबदेह हैं, जो आज स्कूल में नहीं हैं। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि थाना स्तर पर उक्त मामले पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। बचपन बचाओ आंदोलन एवं झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि बाल मजदूरी कराना कानूनन जुर्म है। हम सभी को मिलकर बाल मजदूरी को समाप्त कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि जहां बचपन आजाद नहीं, उस दुनिया में अमन-चैन की कल्पना करना बेईमानी है।
This post has already been read 8365 times!